इजरायल में हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, खुले इलाकों में गिरे

एक मिसाइल हमला किया

इजरायल में हिजबुल्लाह ने दागे रॉकेट, खुले इलाकों में गिरे

इजरायल के राष्ट्रीय आपातकालीन पूर्व-अस्पताल चिकित्सा और रक्त सेवा संगठन, मैगन डेविड एडोम के महानिदेशक एली बिन ने बताया कि किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

बेरूत। लेबनान के हिजबुल्लाह लड़ाकों ने मध्य इजरायल पर लगभग 5 रॉकेट दागे, लेकिन इससे क्षेत्र में कोई हताहत नहीं हुआ। इजरायली अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय निवासियों ने मध्य इजरायल के आसमान में विस्फोटों की आवाज सुनने की सूचना दी। इजरायली सेना ने कहा कि सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर लेबनान से हिजबुल्लाह द्वारा लगभग 5 प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए गए थे। कई रॉकेट रोके गए, जबकि अन्य खुले इलाकों में गिरे।

इजरायल के राष्ट्रीय आपातकालीन पूर्व-अस्पताल चिकित्सा और रक्त सेवा संगठन, मैगन डेविड एडोम के महानिदेशक एली बिन ने बताया कि किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच हिजबुल्लाह ने एक बयान में पुष्टि की है कि उसने तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित इजरायली सैन्य खुफिया इकाई 8200 के गिलोट बेस पर एक मिसाइल हमला किया।

सैन्य समूह ने कहा किइस्लामिक प्रतिरोध लेबनान और उसके लोगों की रक्षा के लिए तैयार रहेगा। मध्य इजरायल को सोमवार के दौरान गाजा, यमन और लेबनान से रॉकेट और मिसाइल बैराज द्वारा तीन बार निशाना बनाया गया। इसके अलावा सुबह इराक से तेल अवीव के दक्षिण में स्थित शहर रिशोन लेजयिन में 2 ड्रोन लॉन्च किए गए। 

Tags: attack

Post Comment

Comment List