उम्मीद से ज्यादा मिला जनता का समर्थन, चुनाव में जीत पर लोगों का आभार : उमर
अभी पूरे नतीजे नहीं आए है
कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पूरे नतीजे नहीं आए है। हम उसके बाद इस बारे में बात करेंगे। जिस तरह से नशनल कांफ्रेंस को जीत मिली है, उसके लिए हम मतदाताओं के आभारी हैं।
जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्म-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लोगों का अभार व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह से जनता ने उनकी पार्टी को समर्थन दिया है, उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। अब्दुल्ला ने बडगाम तथा गांदरबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उनका कहना था कि पार्टी को राज्य की जनता ने जो समर्थन दिया है,वह उनकी उम्मीद से ज्यादा है। उनका प्रयास जनता की उन आकांक्षाओं पर खरा उतरने की रहेगी, जिनके उन्हें समर्थन मिला है।
कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पूरे नतीजे नहीं आए है। हम उसके बाद इस बारे में बात करेंगे। जिस तरह से नशनल कांफ्रेंस को जीत मिली है, उसके लिए हम मतदाताओं के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमारी उम्मीदों से ज्यादा हमें समर्थन दिया है। इसके लिए हम जनता के आभारी हैं। अब हमारी कोशिशें सफल होंगी।
Comment List