असर खबर का - 100 गांवों की जनता को आवागमन में मिलेगी राहत
स्टेट हाइवे 29 पर वन विभाग की रोक हटी
दीपावली के बाद सड़क का होगा निर्माण।
नमाना । 29 स्टेट हाईवे बूंदी -सिलोर नमाना- गरडदा - भोतपुरा की सड़क बदहाल हो रही थी। इस सड़क को लेकर दैनिक नवज्योति ने 5 सितंबर को कागजों में ही बन रही सड़क, 100 गांवों की जनता भुगत रही खामियाजा...शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। वन विभाग ने इस सड़क पर निर्माण पर रोक लगा रखी थी। अब वन विभाग ने रोक को हटा दिया है। इस सड़क के लिए अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दीपावली के बाद सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा। जिससे 100 गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।
29 स्टेट हाईवे बूंदी -सिलोर नमाना- गरडदा - भोतपुरा की सड़क तक उप मुख्यमंत्री द्वारा बजट 184 करोड़ स्वीकृत हुए थे। इस पर वन विभाग ने रोक लगा रखी थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से सड़क की सौगात मिली है। गौरतलब है कि नमाना कस्बे से नमाना रोड तक हाइवे 52 को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके थे। उप मुख्यमंत्री द्वारा बजट 7 करोड़ 20 लाख बजट में स्वीकृत हुए थे। दीपावली के बाद इस सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। जो सीसी रोड 21 फीट चौड़ा होगा। सीसी रोड 21 फीट चौड़ाई के अनुसार होगा। यह वह रोड है 9 किलोमीटर में एनएच हाईवे 52 को मिलता है।
Comment List