ईरान ने इजरायल के हमले के मद्देनजर शुरू किए कूटनीतिक प्रयास
जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी
अमेरिका इस बात को लेकर अनिश्चित है कि वह ईरानी परमाणु और तेल सुविधाओं पर हमला न करने के लिए इजरायल को मना पाएगा या नहीं।
तेहरान। ईरान ने अपने परमाणु और तेल सुविधाओं पर इजरायल के संभावित हमले के मद्देनजर पश्चिम एशियाई देशों के साथ तत्काल कूटनीतिक प्रयास शुरू कर दिये हैं। रिपोर्ट में बताया कि ईरान ने ये प्रयास ऐसे समय में शुरू किया है, जब अमेरिका इस बात को लेकर अनिश्चित है कि वह ईरानी परमाणु और तेल सुविधाओं पर हमला न करने के लिए इजरायल को मना पाएगा या नहीं।
पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि इजरायल ने अभी तक यह निर्धारित नहीं किया है कि वह ईरान पर हमला कैसे करेगा, लेकिन इजरायली सेना को तेल क्षेत्रों को निशाना बनाने के अलावा अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए। इजरायल ने ईरान द्वारा एक अक्टूबर को इजरायल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला करने के बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।
Comment List