विकसित राष्ट्र की प्राप्ति के लिए शोध महत्वपूर्ण, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आए आगे : धनखड़

हमारी सॉफ्ट डिप्लोमेसी को नयी धार देगी

विकसित राष्ट्र की प्राप्ति के लिए शोध महत्वपूर्ण, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आए आगे : धनखड़

शोध और नवाचार के क्षेत्र की ऊंचाई  वैश्विक समुदाय के लिए हमारी क्षमता को परिभाषित करेगी। यह हमारी सॉफ्ट डिप्लोमेसी को नयी धार देगी।

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शोध और नवाचार को विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत सबसे पुराना, सबसे बड़ा तथा सक्रिय लोकतंत्र है। इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र भी बनना चाहिए। धनखड़ ने यहां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शोध और नवाचार के क्षेत्र की ऊंचाई  वैश्विक समुदाय के लिए हमारी क्षमता को परिभाषित करेगी। यह हमारी सॉफ्ट डिप्लोमेसी को नयी धार देगी।

उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से नवाचार और अनुसंधान के लिए अपनी क्षमता का उपयोग  करने का आग्रह किया और कॉर्पोरेट संस्थाओं से पर्याप्त योगदान के माध्यम से इस मिशन का समर्थन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि व्यापार, उद्योग, व्यवसाय और वाणिज्य के संघों को वित्तीय योगदान के माध्यम से अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुसंधान और नवाचार महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा कोई वाणिज्य नहीं है। शिक्षा समाज की सेवा है। शिक्षा दायित्व है। सेवा करनी चाहिए। समाज को कुछ देना कर्तव्य है। समाज को कुछ देने का सबसे अच्छा तरीका शिक्षा में निवेश करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में निवेश मानव संसाधन में निवेश है, वर्तमान में निवेश है। हमारे भविष्य में निवेश है। शिक्षा के माध्यम से ही हम हजारों सदियों के अपने गौरवशाली अतीत को जान पाते हैं।

धनखड़ ने कहा कि हमारे अभिजात वर्ग के लिए अभिजात वर्ग बनने का समय आ गया है। मैं उनसे अपील करता हूँ कि एक योग्य अभिजात वर्ग बनने के लिए आपको राष्ट्रवाद के जोश से प्रेरित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत, सबसे पुराना, सबसे बड़ा और क्रियाशील लोकतंत्र है, जिसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र भी होना चाहिए। एक शक्तिशाली भारत वैश्विक सछ्वाव, शांति और खुशी का आश्वासन होगा। 

Read More राजस्थान उपचुनाव: चुनाव में अब 2 दिन भाजपा झोकेगी पूरी ताकत, मुख्यमंत्री ने दौसा में किया रोड शो

 

Read More अमेरिका ने सीरिया में 9 ठिकानों पर किया हमला, सेना के खिलाफ योजना बनाने का है अनुमान

Tags: dhankhad

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकार ने नई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए की कई पहल : राजनाथ सरकार ने नई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए की कई पहल : राजनाथ
रक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकूली रक्षा एक रणनीतिक दृष्टिकोण है, जहां राष्ट्र की सैन्य और रक्षा तंत्र उभरते खतरों...
जातिगत वोट बैंक को साधने में जुटी कांग्रेस, टीमें कर रही जनसंपर्क 
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर किया हमला, स्कूलों को बंद करने की साजिश के तहत अटकाना चाहते हैं भर्ती
विपक्षी खेमे में वोटो की सेंधमारी में लगी भाजपा, लोगों से कार्यकर्ता कर रहे है बात
राहुल गांधी के विमान में तकनीकी खराबी, महाराष्ट्र नहीं आने पर किसानों से मांगी माफी
नहर कचरे और घास से अटी पड़ी, टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी?
भाजपा ने हनुमान बेनीवाल की चुनाव आयोग से की शिकायत