जेईई एडवांस्ड परीक्षा में फिर बड़ा बदलाव, नोटिफिकेशन में 3 अवसरों के निर्णय को लिया वापस 

बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में फिर बड़ा बदलाव, नोटिफिकेशन में 3 अवसरों के निर्णय को लिया वापस 

अब वर्ष 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था। 

जयपुर। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के अवसरों की संख्या में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने जारी किए गए नोटिफिकेशन में जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दी थी। इस निर्णय को ज्वाइंड एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद निरस्त कर दिया गया है। आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड के संबंध में जारी सूचना में कहा है कि जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटाकर फिर से तीन से दो कर दिया है। अब वर्ष 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था। 

इसलिए किया परिवर्तन 
आईआईटी कानपुर की ओर से यह अवसर दिए जाने के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था। एक बार फिर से आईआईटी में एडमिशन के लिए तैयारी करना शुरू कर रहे थे। संभवत: यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन वर्ष का अवसर देने की स्थिति में अगली बार विद्यार्थी इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग करते, इसे देखते हुए ही इसे निरस्त किया गया है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी निराश भी हुए हैं, क्योंकि इस निर्णय के बाद हजारों विद्यार्थी आईआईटी में जाने की आस लगाने लगे थे।

 

Tags: exam

Post Comment

Comment List

Latest News

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, मिलावट के संदेह में 1228 लीटर खाद्य तेल किया सीज शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, मिलावट के संदेह में 1228 लीटर खाद्य तेल किया सीज
नटराज ब्रांड के शेष स्टॉक कुल 1228 लीटर को प्राथमिक जांच में संदेहास्पद पाते जाने पर सीज किया गया।
एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक में 21 प्रतिशत की वृद्धि
अमेरिका में गौतम अडानी पर लगे रिश्वत सहित धोखाधड़ी के आरोप, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट 
यूएनएससी अब भी 1945 में अटका है, कुछ देश सुरक्षा परिषद में बदलाव नहीं होने देना चाहते : भारत
सीजन में इस बार कम आए पर्यटक, पिछली बार की अपेक्षा पर्यटको की संख्या में गिरावट
प्रदेश की 158 नगरीय निकायों में बनेंगी सड़कें
जोमैटो में बड़े पद पर निकली नौकरी, एक साल तक फ्री में करना होगा काम