इंटरनेशनल मार्केट की तेजी का असर : सोना 900 रुपए महंगा, चांदी में 600 रुपए की गिरावट
सोना 900 रुपए हुआ महंगा
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है
जयपुर। इंटरनेशनल मार्केट की तेजी के असर से शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 900 रुपए बढ़कर 79,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 900 रुपए तेज होकर 74,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इसके विपरीत चांदी 600 रुपए कम होकर 92,800 रुपए प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
जयपुर सर्राफा बाजार में ट्रेडर्स कमेटी के अनुमानित भाव
चांदी 92,800
शुद्ध सोना 79,600
जेवराती सोना 74,400
18कैरेट 61,000
14कैरेट 48,600
Comment List