इजरायल ने लेबनान में आवासीय इमारात को बनाया निशाना, 20 लोगों की मौत
इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई
मंत्रालय ने कहा नागरिक सुरक्षा दल अभी भी पीड़ितों की तलाश में मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं।
बेरूत। लेबनान की राजधानी बेरूत में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए और 66 अन्य घायल हो गए। लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि सुबह के समय हुए हवाई हमले में 8 मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया। हमले में इमारत नष्ट हो गई और आस-पास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मंत्रालय ने कहा नागरिक सुरक्षा दल अभी भी पीड़ितों की तलाश में मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं।
इजरायली मीडिया ने बताया कि हवाई हमले का उद्देश्य हिज्बुल्लाह के एक प्रमुख अधिकारी को निशाना बनाना था। मंत्रालय से संबद्ध सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार रात दक्षिणी लेबनान के ऐन बाल गांव में इजरायली हवाई हमलों में लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। मंत्रालय ने मानवीय बचाव कार्य के प्रति इस भयानक उपेक्षा की निंदा की और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इजरायल के अंतर्राष्ट्रीय कानून के उल्लंघन' के खिलाफ दृढ़ रुख अपनाने का आह्वान दोहराया।
Comment List