बिग बॉस फेम अभिजीत को बारामती में मिले सिर्फ 94 वोट
इस सीट से लगातार 7 बार के विधायक थे अजित पवार
बिग बॉस फेम अभिजीत बिचुकले ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था
मुम्बई। बिग बॉस फेम अभिजीत बिचुकले ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था। उनके सामने राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख अजित पवार की चुनौती थी, जो इस सीट से लगातार 7 बार के विधायक थे। अब उन्होंने लगातार आठवीं बार यह सीट जीत ली है।
अजित पवार ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी शरद गुट की एनसीपी के युगेंद्र पवार को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया। अभिजीत बिचुकले को महज 94 वोट मिले, यहां तक की नोटा पर भी उनके करीब 7 गुना अधिक 700 से अधिक वोट पड़े। उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार सतारा से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बड़ी हार का सामना किया। उन्हें सिर्फ 1395 वोट मिले थे, बीजेपी के उदयनराजे भोंसले ने सतारा सीट पर जीत दर्ज की थी. बारामती सीट पर नोटा सहित कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें अभिजीत 20वें स्थान पर रहे।
Comment List