मरीज का बन रहा मेडिकल हेल्थ हिस्ट्री कार्ड, स्वास्थ्य क्षेत्र के निवेश से 6 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार : भजनलाल

सीएम ने महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान बांटी डिग्रियां

मरीज का बन रहा मेडिकल हेल्थ हिस्ट्री कार्ड, स्वास्थ्य क्षेत्र के निवेश से 6 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार : भजनलाल

महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ एमएल स्वर्णकार ने स्वागत किया। उसके बाद अस्पताल परिसर में स्थित धनवंतरी मंदिर में जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना भी की।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल और डेंटल की डिग्रियां बांटी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष डॉ. विकास स्वर्णकार और संस्थापक डॉ एमएल स्वर्णकार मौजूद रहे।  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी में हेमेटोलॉजी टावर का भी लोकार्पण किया। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार चाहती है कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी चिकित्सा की पूरी सेवाएं मिले। राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़िया काम हो रहा है। राजस्थान संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी, परिवार नियोजन में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। आयुष्मान आरोग्य योजना के जरिए निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। अब हर व्यक्ति का मेडिकल हेल्थ हिस्ट्री कार्ड बनाया जा रहा है। उसे कार्ड के माध्यम से डॉक्टर उसकी स्वास्थ्य की सभी जानकारियां हासिल कर सकेंगे।

राइजिंग राजस्थान में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में 57 हजार करोड़ के निवेश हुए हैं। जिनके जरिए राजस्थान में 6 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को भी नियमानुसार हर मदद करके स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। यहां महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में खून से संबंधित बीमारियों के लिए हेमेटोलॉजी टावर, पेट स्कैन मशीन और साइबर नाइफ का आज मैंने उद्घाटन किया है। उम्मीद है कि आम जनता को इससे स्वास्थ्य सेवाएं लेने में राहत मिलेगी। महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ एमएल स्वर्णकार ने स्वागत किया। उसके बाद अस्पताल परिसर में स्थित धनवंतरी मंदिर में जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना भी की।

Post Comment

Comment List