गोविंद डोटासरा ने पीसीसी कार्य का किया अवलोकन, पदाधिकारियों को दिए निर्देश

बेहतर सुविधाओं के लिए निर्देश दिए

गोविंद डोटासरा ने पीसीसी कार्य का किया अवलोकन, पदाधिकारियों को दिए निर्देश

सभी पदाधिकारियों और अग्रिम संगठन पदाधिकारियों के बैठने के लिए बिजली, पानी, कुर्सी, एसी और संचार सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने पीसीसी मुख्यालय पहुंचकर भवन में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अपने कक्ष में बैठकर संगठनात्मक गतिविधियों पर मंथन किया। डोटासरा ने मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश पदाधिकारियों को बेहतर सुविधाओं के लिए निर्देश दिए। सभी पदाधिकारियों और अग्रिम संगठन पदाधिकारियों के बैठने के लिए बिजली, पानी, कुर्सी, एसी और संचार सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

पीसीसी में होने वाली बैठकों, कार्यशालाओं और सम्मेलनों के दौरान अधिक लोगों की मौजूदगी के हिसाब से भी सभी सुविधाएं मुहैया कराने की जानकारी भी ली। निरीक्षण के बाद डोटासरा ने प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी, आरसी चौधरी, जसवंत गुर्जर, राम सिंह कस्वां, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, अय्यूब खान, ताराचंद सैनी आदि के साथ बैठकर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। इससे पहले डोटासरा ने पीसीसी में सांसद भजनलाल जाटव, विधायक अशोक चांदना, डीसी बैरवा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, जोधपुर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष हीराराम मेघवाल, दौसा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ सहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 

 

Tags: dotasara

Post Comment

Comment List