मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

103 रन बनाकर जीत अपने नाम की

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुके मुंबई इंडियंस ने अपने प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया।

मुम्बई। प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुके मुंबई इंडियंस ने अपने प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया। मुम्बई ने चेन्नई को 16 ओवर में मात्र 97 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बनाकर जीत अपने नाम की।  

सैम्स ने चेन्नई को दिए शुरुआती झटकें
मुम्बई की तरफ से डेनियल सैम्स ने 16 रन  देकर तीन विकेट हासिल किये, जबकि रायली मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को दो-दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और रमनदीप सिंह के हिस्से में एक-एक विकेट आया।

धोनी ने बनाए सर्वाधिक नाबाद 36 रन

चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाये। ड्वेन ब्रावो ने 12 और शिवम दुबे तथा अम्बाती रायुडू ने 10-10 रन का योगदान दिया। पहले ओवर में दो विकेट गिरने के बाद चेन्नई की टीम मुकाबले में नहीं लौट सकी।

Read More कई सीनियर खिलाड़ी अगले साल ले सकते हैं संन्यास

Post Comment

Comment List