राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत खेलों में एक दर्जन निजी संस्थानों ने किया एमओयू
जयपुर में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट एण्ड वैलनेस हब बनेगा
पन्द्रह हजार करोड़ का होगा निवेश, तीन नए खेल विश्वविद्यालय और कई एकेडमियां बनेंगी, 45 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत करीब एक दर्जन निजी संस्थानों ने प्रदेश में खेलों के विकास के लिए एमओयू साइन किए हैं। इससे खेलों के क्षेत्र में करीब 15 हजार करोड़ का निवेश होगा और करीब 45 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। प्रदेश में निजी क्षेत्र में तीन नये खेल विश्वविद्यालय स्थापित किए जाएंगे और कई खेलों की एकेडमी स्थापित होंगी। निजी क्षेत्र के इस समर्थन से प्रदेश में जहां अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का विकास होगा, वहीं भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे।
रॉयल मल्टी स्पोर्ट्स करेगा सबसे अधिक निवेश
रॉयल मल्टी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने जयपुर में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट एण्ड वैलनेस हब स्थापित करने की घोषणा की है। इसमें एक ही एरिना में कई स्टेकहोल्डर होंगे। रॉयल मल्टी स्पोर्ट्स इसके लिए दस हजार करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 11 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा, जबकि इसके दोगुने लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
शूटिंग रेंज का
जगतपुरा स्थित जयपुर विकास प्राधिकरण की शूटिंग रेंज का भी पुनर्विकास होगा। ओएसिस शूटिंग रेंज में शूटिंग, पोलो और आर्चरी के एरिना हैं, लेकिन शूटिंग एरिना को छोड़ पोलो और आर्चरी एरिना अभी उजाड़ ही पड़े हैं। इनके पुनर्विकास के लिए एसई ट्रांसेडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पीपीपी मोड पर तीन सौ करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया है। शूटिंग रेंज के पुनर्विकास के बाद यहां खिलाड़ियों को सुविधाओं में इजाफा होने के साथ ही करीब 1250 लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार भी उपलब्ध होगा।
खेल विश्वविद्यालय बनेंगे
जयपुर में तीन नये खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए भी एमओयू साइन किए गए हैं। वात्सल्य एजुकेशन सोसायटी के प्रमुख कृष्ण कुमार टाक, गुरु स्पोर्ट्स स्किल प्रमोशन फाउण्डेशन की प्रमुख सीमा गर्ग और सोशियल वेलफेयर एण्ड परफॉरमेंस सोसायटी के प्रमुख अंकुर काबरा ने जयपुर ने नये खेल विश्व विद्यालय स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किए हैं। इन पर करीब 3800 करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे।
इन्होंने भी किया है एमओयू
एस ब्रदर्स इन्फ्रा प्रा. लि. ने मल्टी स्पोर्ट्स एकेडमी और स्किल डवलपमेंट सेंटर, शान्ति एजुकेशन सोसायटी ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स एकेडमी, स्ट्रोक प्राइवेट लिमिटेड ने एडवेंचर स्पोर्ट्स एकेडमी और रेजिडेंस क्लब स्थापित करने, हिन्दुस्तान शाहीन एकेडमी शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थान ने स्पोर्ट्स एकेडमी, द्रोणाचार्य शिक्षण प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान बीकानेर ने बीकानेर में मल्टी स्पोर्ट्स एकेडमी तथा विजेन्द्र सिंह ट्रस्ट ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग एकेडमी स्थापित करने के लिए एमओयू किया है।
Comment List