गुणवत्ता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : झाबर सिंह

खर्रा ने डीएलबी में रुडसिको की 59वीं बोर्ड की ली मीटिंग

गुणवत्ता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : झाबर सिंह

पूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय में योजनाओं को पूरी करें, जिससे आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।

जयपुर। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आरयूआईडीपी, रूडसिको के अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्याे की गुणवत्ता को बनाए रखें एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय में योजनाओं को पूरी करें, जिससे आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। खर्रा ने  परियोजनाओं के धीमे काम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी सूरत में काम निर्धारित समय में ही पूरा होना चाहिए।

खर्रा डीएलबी में रुडसिको की 59वीं बोर्ड मीटिंग ले रहें थे। बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, डीएलबी निदेशक कुमारपाल गौतम, आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List