कार में बैठाकर यात्रियों से लूट करने वाली गैंग के 2 लुटेरे गिरफ्तार
मुख्य आरोपी से लूटा गया मोबाइल बरामद किया
इस रिपोर्ट पर टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी सहायता से दो बदमाशों को पकड़ लिया।
जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने बस स्टेण्ड से गंतव्य को जाने वाले यात्री को कार में बैठाकर लूट करने वाली गैंग का खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में श्याम नगर की 5 वारदातों समेत जयपुर शहर की एक दर्जन वारदात कबूल की हैं। मुख्य आरोपी से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। टीम ने वारदात में प्रयुक्त तीन कार जब्त की हैं। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को परिवादी उदयभान सिंह ने रिपोर्ट दी कि 9 दिसम्बर 2024 अजमेर जाने के लिए 200 फीट चौराहे पर खड़ा था। जहां एक यूपी नम्बर की गाड़ी वाला अजमेर जाने के लिए बोल रहा था। उस गाड़ी में वह बैठ गया। गाड़ी में पहले से तीन युवक बैठे थे। कुछ दूर चलते ही इन्होंन पिस्टल लगा दी और मारपीट करने लगे। बदमाशों ने मेरा मोबाइल, एटीएम कार्ड, बहन का एटीएम कार्ड ले लिया।
मेरे व बहन के एटीएम के पासवर्ड पूछ लिए। इस दौरान 44 हजार रुपए निकाल लिए। मेरी दो सोने की चेन ले ली। इस रिपोर्ट पर टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी सहायता से दो बदमाशों को पकड़ लिया।
सवारियों को ऐसे लूटते हैं लुटेरे
* आरोपी वारदात के दिन अपने-अपने फोन बंद करके चौपहिया वाहन लेकर जयपुर शहर से बाहर के बड़े बस स्टेण्ड 200 फीट चौराहा, कुम्भा मार्ग, 14 नम्बर बस स्टेण्ड, ट्रांसपोर्ट चौराहे पर खड़े हो जाते हैं।
* गैंग का मुख्य सरगना गाड़ी में ही बैठा रहता है और एक आरोपी गाड़ी से चलने के लिए सवारी तलाशता है। दूसरा बस स्टेण्ड पर अन्जान बनकर खड़ा हो जाता है। सवारी मिलने पर दूसरा आरोपी भी उसी गाड़ी में आगे वाली सीट पर जाने के लिए बैठ जाता है।
* नकदी नहीं होने पर मिलने वालों को मेडिकल इमरजेंसी बताकर फोन-पे पर रुपए डलवा लेते हैं। हाईवे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर तेल डलवा लेते हैं। तेल कम रुपए का डलवाते हैं। जीरो बढ़ाकर पेमेन्ट कर देते हैं। गलती से ज्यादा पेमेंट होने की कहकर बाकी पेमेंट नकद वापस ले लेते हैं।
* आरोपियों ने उदयभान सिंह के मोबाइल को चेक किया तो बैंक खाते से 475000 रुपए जमा होने का मैसेज मिला, जिस पर परिवादी के मोबाइल से रात्रि दो बजे ही आॅनलाइन कैब बुक करके अजमेर रोड के पास बुलवाया तथा कैब चालक की अलमारी की चाबी देकर सांगानेर बहन के पास भेजा, जहां से चैक बुक मंगवाकर सेल्फ के चैक पर हस्ताक्षर करवाकर 425000 भरकर कैब चालक के जरिए वापस बहन के पास भेज दिया।
-आरोपियों ने इस साल वारदात करने के लिए स्विफ्ट और आई 20 गाड़ी किराए पर ली थी। आरोपी गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते थे जिससे गाड़ी पकड़ में नहीं आए ।
Comment List