फस्ट अप्रैल फूल’स डे पर खास : दोस्ती जिंदाबाद, दोस्त को 1959 में बनाया था ‘फूल’, 400 को देते हैं हर फस्ट अप्रैल को पार्टी
अनूठी पार्टी में न्यौता भी अनूठा
जयपुर के जाने माने सीए सतीश अजमेरा ने 66 साल पहले स्कूलिंग के दौरान अपने खास दोस्त सुधीर वर्मा को एक अप्रैल पर अपने घर पर डिनर पार्टी देने के लिए झूठा न्यौता देकर अप्रैल फूल बनाया था।
जयपुर। जयपुर के जाने माने सीए सतीश अजमेरा ने 66 साल पहले स्कूलिंग के दौरान अपने खास दोस्त सुधीर वर्मा को एक अप्रैल पर अपने घर पर डिनर पार्टी देने के लिए झूठा न्यौता देकर अप्रैल फूल बनाया था। तब सुधीर शाम को उनके घर आए, लेकिन सतीश उन्हें अप्रैल फूल बनाने के लिए घर से गायब हो गए, लेकिन सतीश के आने तक सुधीर उनके घर पर ही बैठे रहे। सतीश अजमेरा की मां को सुधीर ने सारा किस्सा बताया और कहा कि वे डिनर करके ही जाएंगे। वे उनके घर डिनर करके ही गए। सतीश अजमेरा ने इसे एक यादगार शाम के रूप में याद रखा। जिसे वे हर साल सेलिब्रेट करते हैं। माता-पिता की रजामंदी से तब से उन्होंने हर साल सुधीर सहित अपने दोस्तों को एक अप्रैल पर पार्टी देने का सिलसिला शुरू किया। सतीश अपने खास दोस्त सुधीर वर्मा जो सीनियर आईएएस पद से रिटायर हुए, उनके साथ अपने सभी दोस्तों को एक अप्रैल को अप्रैल फूल पार्टी देते हैं। 66 साल यानी 1959 से उनका पार्टी देने का सिलसिला अनवरत जारी रहा। केवल कोविड की वजह से चार साल का ब्रेक आया, लेकिन बीते साल से उन्होंने फिर इस पार्टी को शुरू किया है, जिसमें न केवल सुधीर वर्मा बल्कि उनके सभी दोस्त-रिश्तेदार और मिलने जुलने वाले आते हैं। डिनर के साथ संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। डिनर की कैटरिंग हर साल केवल ज्ञानजी कैटर्स की होती है। पार्टी में जयपुर ही नहीं देशभर से कई आईएएस अधिकारी, पूर्व ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमैन, कलाकार, पत्रकार, जाने-माने डॉक्टर्स, वकील, बैंकर्स इत्यादि आते हैं।
अनूठी पार्टी में न्यौता भी अनूठा :
सतीश अजमेरा और उनकी पत्नी सुमन की अपनी तरह की यूनिक पार्टी में हर साल लोग जुड़ते जाते हैं। उनके संपर्क में आने वाले व्यक्ति, दोस्त, रिश्तेदार इत्यादि को केवल एक बार पार्टी में आने का न्यौता देते हैं। यह न्यौता आगामी सभी वर्षों के लिए होता हैं। हर साल अतिथियों को खुद पार्टी में आने का ध्यान रखना होता हैं।
एक बार मिला न्यौता हर साल का होता है, दोबारा खुद याद रखते हैं दोस्त।
दुनिया में नहीं ऐसी दूसरी पार्टी : एक ही होस्ट के साथ वैन्यू-कैटर्स भी नहीं बदला
सतीश अजमेरा की यह पार्टी 66 साल से उनके चितरंजन मार्ग स्थित घर पर ही होती है। खास यह है कि इतने सालों से अजमेरा अकेले इस पार्टी के होस्ट हैं।
साथ ही पार्टी का वैन्यू यानी जगह और कैटर्स भी ज्ञानजी कैटर्स ही हैं। वे इसे तब से लेकर अब तक नहीं बदले हैं। दशकों से चली आ रही पार्टी को गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए करीब दस साल पहले उनकी टीम जयपुर आई थी। सतीश अजमेरा बताते हैं कि तब टीम ने उनसे पार्टी के आयोजन के सालों पुराने खर्चे के बिल-वाउचर मांगे, लेकिन वे उनके पास नहीं थे। तब पार्टी में बरसों से आ रहे राजस्थान सरकार के तीन पूर्व मुख्य सचिव के अधिकारियों ने टीम को खुद का शपथ पत्र देने की बात कही थी, लेकिन टीम नहीं मानी। अन्यथा उनकी पार्टी गीनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होती।
Comment List