चेन स्नैचर और खरीदार गिरफ्तार, बाइक बरामद, बिना पुलिस सत्यापन के रखा गया था नौकरी पर
कम्पनी ने ही बना दी थी आईडी
श्याम नगर थाना पुलिस ने चेन तोड़ने वाले और खरीदार को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने चेन तोड़ने वाले और खरीदार को गिरफ्तार किया है। इनसे चेन स्नैचिंग में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। आरोपितों को तलाशने के लिए पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। आरोपी रेपिडो कम्पनी में बाइक चलाता है। खुलासा हुआ कि रेपिडो कम्पनी बिना पुलिस सत्यापन करवाए, रजिस्ट्रेशन करके आईडी बना देती है, जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति राइडर बनकर अपराध कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, जयपुर में 21 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ कोटा में गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। आरोपी करीब तीन माह पहले ही कोटा जेल से छूटकर बाहर आया है। गिरफ्तार वारिस खान (27) कोतवाली सवाई माधोपुर और नरेन्द्र कुमार (33) दुसाद नगर प्रथम सांगानेर मालपुरा गेट का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 25 मार्च, 2025 को पीड़िता कान्ता अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि वे सुबह करीब सवा छह बजे मन्दिर जाने के लिए निकली थीं। वे किंग्स रोड होकर राधा गोविन्द मन्दिर जा रही थी।
इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक काले कपडेÞ पहने काला हेलमेट लगाए झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने की चैन तोड़ ले गया। मेरे चिल्लाने से आरोपी किंग्स रोड होते हुए मेट्रो स्टेशन की तरफ बाइक से भाग गया। इस संबंध में एक टीम का गठन किया गया। टीम न दबिश देकर आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपी जुआ-सट्टा खेलने का आदी है और उसकी पूर्ति के लिए लूट करता है। वह कोटा जेल से तीन माह पहले छूटकर आया है। कुछ दिन वह घर पर रहा और 8-10 दिन पहले ही जयपुर आया है तथा रेपिडो कम्पनी में मोटरसाईकिल चलाता है। आरोपी सुबह पांच बजे ही उठकर वारदात करने निकल जाता है और हेलमेट लगाकर अंधेरे में ही वारदात करने की कोशिश करता है, जिससे पहचान नहीं हो सके। आरोपी वारदात करने से पहले एवं बाद में करीब 40-50 किलोमीटर गली-गली मे होकर घूमता है, जिससे पुलिस कैमरों से बच सके। आरोपी वारदात के बाद चेन को बेच देता है और रुपयों को सट्टे में लगा देता है।
Comment List