चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदने वाला गिरफ्तार, पुलिस ट्रैक्टर चोरी करने वाले चोरों की कर रही तलाश
रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किया गया
सांगानेर सदर और डीएसटी साउथ की संयुक्त टीम ने चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदने वाले खरीदार को गिरफ्तार किया हैं।
जयपुर। सांगानेर सदर और डीएसटी साउथ की संयुक्त टीम ने चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदने वाले खरीदार को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार हेमराज मीणा (43) बाटोदा सवाई माधोपुर का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 12 दिसम्बर, 2024 को परिवादी राकेश मीणा निवासी दयालपुरा मोहनपुरा शिवदासपुरा हाल सांगानेर सदर ने रिपोर्ट दी कि 10 दिसम्बर सुबह करीब 10 बजे के आस-पास मेरा ट्रैक्टर ट्रॉली घर के बाहर खड़ा था।
दूसरे दिन सुबह 6 बजे देखा तो वह नहीं मिला। इस रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किया गया। डीएसटी टीम के कांस्टेबल ओमप्रकाश को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के ट्रैक्टर को हेमराज मीणा द्वारा काम में लिया जा रहा है। इस पर टीम ने दबिश देकर चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदार को दस्तयाब कर उसके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली के साथ बरामद कर लिया। अब पुलिस ट्रैक्टर चोरी करने वाले चोरों की तलाश कर रही है।
Comment List