रायसर में ग्राहक बनकर आए चोर, 50 हजार रुपए लेकर फरार
पचास हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गए
उपखंड क्षेत्र के ग्राम रायसर में दो चोरों ने दिन दहाड़े एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र के ग्राम रायसर में दो चोरों ने दिन दहाड़े एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ी चालाकी से दुकान के गल्ले में से पचास हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में दुकान मालिक सुरेश शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रायसर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही हैं। पुलिस ने पड़ौसी की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में दोनों चोर कैद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सुरेश शर्मा मोबाइल एप के जरिए पैसों के देन-लेन करने का काम करता है और अपनी दुकान में किराने का सामान भी बेचता है। दोपहर के समय दो चोर बाइक से सुरेश शर्मा की दुकान पहुंचे और टॉयलेट साफ करने का तेजाब मांगा। इस दौरान दुकानदार शर्मा तेजाब की बोतल लेने पीछे मुड़ा तो मौका देखकर चोरों ने दुकान के गल्ले से पचास हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए। घटना से पूरे बाजार में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की।
Comment List