फिर बदला मौसम, तापमान में हुई बढ़ोतरी
3 अप्रैल को 11 जिलों में बारिश होने की संभावना
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है।
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है। मौसम में पिछले कुछ दिनों से बनी ठंडक अब कम होने लगी है और फिर से तापमान बढ़ने लगा है। पिछले 2-3 दिन से सुबह-शाम हल्की सर्दी महसूस होने के बाद दिन वापस गर्म होने लगा है। राज्य के कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हुई। उधर, 2 और 3 अप्रैल से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के आसार हैं। 3 अप्रैल को 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने आज भी तापमान बढ़ने और गर्मी तेज होने की संभावना जताई है।
जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में आज पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। 2 अप्रैल को भी दिनभर गर्मी रहने और शाम को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छा सकते है। 3 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
Comment List