47वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता : राजस्थान ने जीता कांस्य पदक
प्रतियोगिता की विजेता मेजबान उत्तर प्रदेश रही
राजस्थान की बालिका हैंडबॉल खिलाडिय़ों ने लखनऊ में सम्पन्न 47वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रर्दशन करते हुए महाराष्ट्र के साथ सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता।
जयपुर। राजस्थान की बालिका हैंडबॉल खिलाडिय़ों ने लखनऊ में सम्पन्न 47वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रर्दशन करते हुए महाराष्ट्र के साथ सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता की विजेता मेजबान उत्तर प्रदेश रही, जबकि दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश रही। राजस्थान हैंडबॉल संघ के सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान ने अपने लीग मैचों में उड़ीसा को 25-5 और जम्मू कश्मीर को 21-5 से हराया। राजस्थान ने प्री-क्वार्टर फाइनल में गुजरात को 21-17 से और क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 25-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को 20-16 से हराया। राजस्थान खेल परिषद के हैंडबॉल प्रशिक्षक प्रियदीप सिंह राजस्थान टीम के कोच थे। राजस्थान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष हरीश धनदेव और सचिव यश प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए नकद पुरस्कार की घोषणा की।
राजस्थान टीम : आरती (कप्तान), कशिश शर्मा, तनु शर्मा, नौरती मेवड़ा, टीना, पूजा जाट, ममता, मुस्कान, चेतना शर्मा, सीमा मीणा, माया, निकिता गोदारा, राज कंवर, ज्योति, कृष्णा कलाल, कुसुम, जुवेरिया, महिमा।

Comment List