जेडीए मौके की स्थिति के आधार पर एक्शन प्लान बताए कि कैसे रोड का अलाइनमेंट बदलेंगे और कितने मकान टूटेंगे

एयरपोर्ट से हल्दी घाटी सर्किल तक 100 फीट रोड निर्माण का मामला

जेडीए मौके की स्थिति के आधार पर एक्शन प्लान बताए कि कैसे रोड का अलाइनमेंट बदलेंगे और कितने मकान टूटेंगे

इस दौरान प्रार्थी सोसायटी की ओर से कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कारण ही हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक व दो को आज तक विकसित नहीं कर पाया है।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एयरपोर्ट से हल्दी घाटी सर्किल तक की 100 फीट चौड़ी रोड निर्माण मामले में जेडीए को चार सप्ताह का समय देते हुए मौके की स्थिति के आधार पर एक्शन प्लान देने के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने जेडीए को कहा है कि वह तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश कर बताए कि रोड के निर्माण के लिए कितने मकानों को तोड़ा जाएगा। वहीं अदालत ने जेडीए, नगर निगम और हाउसिंग बोर्ड को कहा है कि भविष्य में अतिक्रमण को रोकने के लिए उनका क्या प्लान है। जस्टिस अवनीश झिंगन और जस्टिस मनीष शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश अजय मार्ग निर्माण संघर्ष समिति सहित अन्य की याचिकाओं पर दिया हैं। सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने राज्य सरकार से कहा कि जहां देखों वहां पर अतिक्रमण हैं। सरकार की एजेंसियां क्या कर रही हैं? एजेंसियां रोड का सीमांकन नहीं करती और लोगों को सड़क का पता ही नहीं रहता। वे सोसायटी से भूखंड खरीद लेते हैं तो ऐसे में उन लोगों का क्या दोष हैं। 

सुनवाई के दौरान अदालती आदेश के पालन में प्रमुख यूडीएच सचिव वैभव गालरिया भी उपस्थित रहे। जेडीए की ओर से अधिवक्ता अमित कुड़ी ने बताया कि मौके पर जो रोड बननी है, उसमें कुछ हिस्सा जेडीए के साथ ही आवासन मंडल का है। इस रोड का 2018 में जोनल डवलपमेंट प्लान बना दिया था। यह भी तय कर दिया था कि जेडीए अपने हिस्से में 13 महीने और 6 दिन की अवधि में रोड बना देगा। इसके तहत ही उनकी ओर से रोड का सीमांकन किया जा रहा है। 

इस दौरान प्रार्थी सोसायटी की ओर से कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कारण ही हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक व दो को आज तक विकसित नहीं कर पाया है। प्रभावित मकान मालिकों की ओर से अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा ने कहा कि उन्होंने सोसायटी से भूखंड खरीदे थे और वे कई सालों से रह रहे हैं, लेकिन एलाइनमेंट बदलने के कारण उनके मकानों पर भी टूटने की तलवार लटक गई हैं। अदालत ने सभी पक्षकारों को सुनकर जेडीए को मौका स्थिति के अनुसार तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इस रोड को लेकर जेडीए व हाउसिंग बोर्ड के दो अलग-अलग मत होने पर हाईकोर्ट ने प्रमुख यूडीएच सचिव को पेश होकर यह बताने के लिए कहा था कि इस 100 फीट रोड के निर्माण के लिए उनकी क्या कार्य योजना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

ओयो के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक ओयो के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक
इसके बाद रिसोर्ट संचालकों ने टैक्स दायित्व से बचने के लिए गत 9 अप्रैल को याचिकाकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज...
जयपुर शहर में वीवीआईपी : वेंस की यात्रा के दौरान आज यूं रहेगी यातायात व्यवस्था
वीवीआईपी विजिट : तपती धूप में जाम में फंस गया शहर, रेंग-रेंग कर चले वाहन
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की शर्तें फाइनल हुई : जेडी वेंस
पहलगाम के बैरसन में आतंकी हमला : पहले पर्यटकों से नाम पूछा फिर मार दी गोली, 28 लोगों की मौत की आशंका
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मदन राठौड़ से की शिष्टाचार भेंट, मुकेश पारीक ने बीयूवीएम प्रतिनिधिमण्डल से करवाया परिचय 
जनता है संविधान की सरंक्षक : प्रत्येक नागरिक में निवास करती है लोकतंत्र की आत्मा, धनखड़ ने कहा- भारत के लोगों से ऊपर कोई नहीं