34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिपः राजस्थान बालिका कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक
कबड्डी टीम और कोच सुरजन चौधरी व मैनेजर राखी तंवर को बधाई दी
राजस्थान की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में हरियाणा पर दो अंकों (39-37) की रोमांचक जीत दर्ज के साथ गया (बिहार) में सम्पन्न 34 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीत लिया।
जयपुर। राजस्थान की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में हरियाणा पर दो अंकों (39-37) की रोमांचक जीत दर्ज के साथ गया (बिहार) में सम्पन्न 34 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीत लिया। इससे पूर्व राजस्थान टीम ने मणिपुर को 40-5 से, महाराष्ट्र को 63-41 से, प्री क्वार्टरफाइनल में साई टीम को 52-23 से, क्वार्टरफाइनल में छत्तीसगढ़ को 61-27 से व सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 40-34 अंकों से हरा फाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने गोल्ड जीत प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली कबड्डी टीम और कोच सुरजन चौधरी व मैनेजर राखी तंवर को बधाई दी।
राजस्थान टीम : निकिता, लक्षिता, रितिका, ज्योति, पलक, अक्षिता, रिया, मीनाक्षी, मोनिका, प्रियंका, दिशा ओर रवीना।
Comment List