संजय राउत का दावा : महाराष्ट्र से होगा मोदी का अगला उत्तराधिकारी, फडणवीस ने किया इनकार
पूरा देश 2029 में मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देख रहा
शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय गए थे
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय गए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की अपनी योजना पर चर्चा की जिससे महाराष्ट्र से उनके उत्तराधिकारी का रास्ता साफ हो सके। राउत के इस बयान से राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हुई है। इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राउत की कड़ी आलोचना की और कहा कि अभी मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह (उत्तराधिकार) मुगल संस्कृति है। मोदी हमारे नेता हैं। मोदी आने वाले कई सालों तक काम करेंगे और पूरा देश 2029 में मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देख रहा है। इसलिए अभी इस तरह की चर्चा करना उचित नहीं होगा और भारतीय संस्कृति में बच्चे अपने पिता के जीवित रहते उत्तराधिकार के बारे में नहीं सोचते हैं।
Comment List