रोड ओवर ब्रिज कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
मार्ग में 1 घंटे 45 मिनट रेगुलेट

बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा 23 मार्च को बीकानेर से प्रस्थान कर मार्ग में 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
जयपुर। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से कोटा मण्डल के कोटा-नागदा रेलखण्ड पर कुरलासी-गरोठ स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या- 53 पर किए जा रहे रोड ओवर ब्रिज गर्डर लोन्चिंग कार्य कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा 20 मार्च को भगत की कोठी से प्रस्थान कर मार्ग में 1 घंटे 45 मिनट रेगुलेट, बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा 20 मार्च को बिलासपुर से प्रस्थान कर मार्ग में 25 मिनट रेगुलेट, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा 22 मार्च को भगत की कोठी से प्रस्थान कर मार्ग में 2 घंटे 15 मिनट रेगुलेट, दौंड-अजमेर रेलसेवा 21 मार्च को दौंड से प्रस्थान कर मार्ग में 30 मिनट, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा 23 मार्च को बीकानेर से प्रस्थान कर मार्ग में 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
49.png)
Comment List