शेखावटी फाउंडेशन का होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव सम्पन्न
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ढप-चंग, पारंपरिक लोकगीत-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं
सोमवार शाम 7 बजे पारीक कॉलेज में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव आयोजित किया गया
जयपुर। शेखावटी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शेखावटी फाउंडेशन की ओर से सोमवार शाम 7 बजे पारीक कॉलेज में होली स्नेह मिलन एवं गणगौर उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक कालीचरण सर्राफ, पूर्व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास, शेखावटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल, महासचिव गजानन्द शर्मा, मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा एवं संरक्षक हरि शर्मा, सुभाष जोशी, उपाध्यक्ष जाकिर भाटी, रमाकान्त जौहरी एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं विभिन्न जिलों से आए सदस्य उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल ने बताया कि शेखावटी कला व संस्कृति के विस्तार संरक्षण एवं पुनरूद्धार के लिए सरकार और हम सब मिलकर हवेलियों को हेरिटेज होटल, म्यूजियम और आर्ट गैलेरी में बदल सकते हैं। फाउंडेशन के महासचिव पूर्व आईएएस गजानन्द ने ‘आपणी माटी-आपणा मिनख’ के स्लोगन के साथ शुरू किए अपने उद्बोधन में कहा कि शेखावटी को एक बड़े एयरपोर्ट की आवश्यकता है। संस्था के मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ढप-चंग, पारंपरिक लोकगीत-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं। कार्यक्रम में 500 से अधिक शेखावटी समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शेखावटी क्षेत्र की महिला प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
Comment List