विधानसभा में गूंजा निविदा और बिना निविदा के दवाई खरीद का मामला : रफीक खान ने किया प्रश्न, जवाब में बोले गजेंद्र सिंह
दवाई खरीद को लेकर प्रश्न
जबकि जहां तक जोधपुर का सवाल है तो जोधपुर में 28 करोड़ की दवाई निविदा के तहत खरीदी गई।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में टेंडर और बिना टेंडर दवाई खरीद का मामला सदन में गूंजा। कांग्रेस विधायक रफीक खान ने प्रश्नकाल में सवाई मानसिंह चिकित्सालय में आईपीडी का निर्माण और दवाई खरीद को लेकर प्रश्न उठाया। जवाब में मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि जयपुर एसएमएस में 155 करोड रुपए की दवाई निविदा से खरीदी गई, जबकि कुछ पैसे की बिना निविदा के खरीदी गई। इसकी वजह यह थी कि कई बार शॉर्टेज होती है, जिसकी वजह से यह खरीदी गई।
जबकि जहां तक जोधपुर का सवाल है तो जोधपुर में 28 करोड़ की दवाई निविदा के तहत खरीदी गई। जबकि 5 करोड़ की दवाई बिना निविदा से खरीदी गई। इस पर रफीक खान ने कहा कि जहां सस्ती मिल रही है वहां से क्यों नहीं खरीदी गई। जवाब में मंत्री ने कहा कि आपको डिटेल भिजवा दी जायेगी। जहां तक एसएमएस हॉस्पिटल के कार्डियक की जो बिल्डिंग है उसका जो काम चल रहा है वह तीन-चार माह में पूरा हो जाएगा और उसके बाद कार्डियक की सेवाएं वहां शुरू हो जाएगी। जहां तक 28 मंजिला आईपीडी टावर का सवाल है तो यह काम 2028 तक पूरा होगा।
Comment List