विधानसभा में उठा कृषि उपज मंडी में दुकान आवंटन का मामला, सरकार ने स्पष्ट की स्थिति
अनाज मंडी में 43 दुकान स्वीकृत
शादी के बाद उसका निवास स्थान फतेहपुर उपज मंडी के अधीन हो गया ऐसे में इस दुकान को निरस्त किया गया।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में कृषि उपज मंडी सीकर में दुकानों के आवंटन को लेकर प्रश्न उठा। विधायक गोवर्धन वर्मा ने प्रश्न उठाते हुए पूछा कि एससी-एसटी के लिए जो आरक्षित दुकान थी क्या उनको मिली या नहीं। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि इसमें धांधली हुई है। जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि फल सब्जी मंडी में 22 दुकान स्वीकृत की गई, जबकि अनाज मंडी में 43 दुकान स्वीकृत की गई।
इन दुकानों में से दोनों जगह अनुसूचित जाति और जनजाति को तीन-तीन दुकान अलॉट की हुई। जबकि एक दुकान निरस्त हुई। उसकी वजह यह थी कि जब फार्म लगाया गया था। उस वक्त आवेदन कर्ता महिला सीकर निवासी थी, लेकिन शादी के बाद उसका निवास स्थान फतेहपुर उपज मंडी के अधीन हो गया ऐसे में इस दुकान को निरस्त किया गया।
Comment List