ग्रामीण बस सेवाओं के लिए एक महीने में होंगे टेंडर, चौधरी के सवाल पर प्रेमचंद बैरवा ने दिया जवाब
300 ग्रामीण बस सेवा की है
जवाब में परिवहन मंत्री बैरवा ने कहा कि एक डेढ़ महीने में निविदा के तहत यह बसें मिल जाएगी और उसके बाद बस चला दी जाएगी।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में ओसियां विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण बस सेवा का सवाल उठा। विधायक भैराराम चौधरी के सवाल पर डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि 800 बस जल्द मिलेंगे। इसमें 300 ग्रामीण बस सेवा की है। उपलब्धता के आधार पर इन बसों को लगा दिया जाएगा।
इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पिछली बजट घोषणा है कब तक लगा दी जाएगी या सिर्फ घोषणा ही होती रहेगी। कब तक की बसें मिलेगी यह तो बताओ। जवाब में परिवहन मंत्री बैरवा ने कहा कि एक डेढ़ महीने में निविदा के तहत यह बसें मिल जाएगी और उसके बाद बस चला दी जाएगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
27 Mar 2025 19:04:16
रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोयले से बिजली उत्पादन कुल कोयला खपत का लगभग तीन-चौथाई हिस्सा रखता है।
Comment List