वित्त विभाग ने मार्च 2025 के वेतन बिल तैयार करने के जारी किए निर्देश, बजट मदों की जानकारी आईएफएमएस पर समय पर करें अपडेट
संवेतन भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न हो
आहरण वितरण अधिकारी को संवेतन बिल में बजट मद, मांग संख्या, और कार्मिकों के वेतन की जांच सुनिश्चित करनी होगी।
जयपुर। वित्त विभाग ने मार्च 2025 (देय माह अप्रैल 2025) के संवेतन बिल तैयार करने के लिए आई.एफ.एम.एस. 3.0 पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख शासन सचिव, वित्त (बजट) देवाशीष पृष्टी ने समस्त विभागाध्यक्षों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए है कि संवेतन बिल वर्ष 2025-26 में उपलब्ध बजट मदों से तैयार किए जाएं। नवीन या परिवर्तित बजट मदों की जानकारी समय पर आई.एफ.एम.एस. पर अपडेट करने को कहा गया है। आहरण वितरण अधिकारी को संवेतन बिल में बजट मद, मांग संख्या, और कार्मिकों के वेतन की जांच सुनिश्चित करनी होगी। बिल को OTP आधारित लॉगिन से एक अप्रैल 2025 को संबंधित कोष को फॉरवर्ड किया जाएगा।
कार्मिकों के स्थानांतरण, ज्वाइनिंग, रिलीविंग और अतिरिक्त प्रभार की प्रक्रिया आई.एफ.एम.एस. 3.0 पर पूरी करनी होगी। कार्मिकों के डेटा का सत्यापन कार्यालयाध्यक्ष और आहरण वितरण अधिकारी के स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। वित्त विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर प्रक्रिया पूरी करें, ताकि संवेतन भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न हो।
Comment List