पुलिस की ट्रैक्टर चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गैंग का मुख्य सरगना सायर बागरिया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद
चोरी की वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली
मोटरसाईकिल चोरी की ओर फिर चोरी की हुई मोटरसाईकिल से ट्रैक्टर ट्रोली चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई है।
जयपुर। थाना शिप्रापथ पुलिस ने ट्रैक्टर चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सायर बागरिया को गिरफ्तार है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया टैक्टर भी बरामद कर लिया है। आरोपियो ने घटना को अंजाम देने के लिये पहले मानसरोवर थाना क्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी की ओर फिर चोरी की हुई मोटरसाईकिल से ट्रैक्टर ट्रोली चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की वारदात में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई है।
दिगंत आनंद आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, दक्षिण जयपुर ने बताया कि दिनांक 18/03/2025 को परिवादी रामस्वरूप बैरवा पुत्र पांचुराम बैरवा जाति बैरवा उम्र निवासी 58 बाढ देवरी शिप्रापथ थाने के पीछे मानसरोवर जयपुर एक लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 17/3/2025 को रात को रोज की तरह मैं अपने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली जिनके नंब RJ14RA2865 व RJ14IR3326 है, को खड़ा करके सोया था। महोदय करीब रात के 11.30 बजे तो मैंने अपने दोन ट्रैक्टरों को संभाल कर सोया था उस समय दोनों सही सलामत खड़े थे। परंतु जब सुबह उठा तो मुझे मेरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉल वहां पर नहीं मिले मैंने अपने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को इधर-उधर देखा तो थोड़ी दूर पर ही एक ट्रैक्टर बिना ट्रॉली सड़क के बीचों-बीच खड़ा मिला जिसमें डीजल नहीं था व डीजल की टंकी का ढक्कन भी खुला हुआ मिला। मैंने अपने घर पर लग कैमरों में देखा तो पता चला की करीब रात 3.00 बजे 3 व्यक्ति मोटर साइकिल पर आए और ट्रैक्टरों ट्रॉली को चुरा कर ल गए परंतु एक ट्रैक्टर जिसका नंबर RJ14IR3326 है को डीजल खत्म होने के कारण उसे सड़क के बीचों-बीच छोड़ गए आदि रिपोर्ट पर थाना शिप्रापथ में प्रकरण संख्या 196/2025 धारा 303(2) BNS में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वारदात में शामिल अपराधियों की धरपकड हेतु ललित कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन एवं आदित्य काकड़े (आईपीस) सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में राजेन्द्र गोदारा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में पुलिस थाना शिप्रापथ से पुलिस कर्मियों की टीम गठन किया गया।
उक्त टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आस पास व जयपुर शहर से बाहर निकलने वाले टोल बुथो व पट्रोल पम्पो के दूदू तक करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चैक किये गय । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाईकिल व वारदात मे शामिल अभियुक्तो के हुलिये की पहचान की गई। घटना में संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण कर वारदात में शामिल अभियुक्तो को टाँवर लोकेशन व आसूचना हुलिये के आधार अभियुक्तो की पहचान कर ठिकानो पर दबिश दी जाकर अभियुक्त सायर बागरिया को दस्तयाब कर प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया है।
Comment List