राज्यपाल बागडे के हेलीकॉप्टर में धमाका, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए की लैडिंग
कुछ दूर ऊपर जाने पर हेलीकॉप्टर में हल्का धमाका हुआ
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शनिवार को पाली दौरे पर थे. इस दौरान उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया
पाली। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शनिवार को पाली दौरे पर थे। इस दौरान उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिस समय राज्यपाल का हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए उड़ान भर रहा था। इसी दौरान कुछ दूर ऊपर जाने पर हेलीकॉप्टर में हल्का धमाका हुआ और स्पार्किंग के साथ हेलीकॉप्टर से धुआं निकलने लगा। पायलट ने सूझबूझ दिखा तुरंत हेलीकॉप्टर को नीचे उतारा। जिस वक्त घटना घटी उस समय राज्यपाल हेलिकॉप्टर में नहीं थे। बाद में हेलीकॉप्टर को पाली में कन्या महाविद्यालय में खड़ा किया।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल हेलीकॉप्टर से अजमेर से सीधे दो दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे थे। कन्या महाविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद राज्यपाल ने जिला परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।
Comment List