आरटीयू : अनुसंधान की दौड़ में छात्रों से पिछड़ी छात्राएं, आंकड़ों से हुआ खुलासा

पीएचडी उपाधि पाने वालों में छात्रों की संख्या अधिक रही

आरटीयू : अनुसंधान की दौड़ में छात्रों से पिछड़ी छात्राएं, आंकड़ों से हुआ खुलासा

राजस्थान तकनीकी विवि के दीक्षांत समारोह में इस बार गोल्ड में भी आगे रहे छात्र

कोटा। तकनीकी शिक्षा में अनुसंधान की दौड़ में छात्राएं पिछड़ रही हैं, जबकि छात्रों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं, स्वर्ण पदक पाने वालों में भी इस बार बालिकाएं पीछे रह गई। यह खुलासा वर्ष 2024 से 2025 तक हुए दीक्षांत समारोह के आंकड़ों से हुआ है।  दरअसल, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सत्र 2022 से 2024 तक पीएचडी उपाधि पाने वालों में छात्रों की संख्या अधिक रही। जबकि, छात्राओं की संख्या 50% से भी कम रही।  शिक्षाविदें ने अनुसंधान के क्षेत्र में घटती बालिकाओं की संख्या पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसके कारणों को खोज समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।

पिछले 3 सालोंं में 58 छात्र व 25 छात्राओं ने पीएचडी
आरटीयू में वर्ष 2024 में हुए दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को सत्र 2022 व 23 की डिग्रियां वितरित की गई थी। जिसमें दोनों वर्षों को मिलाकर कुल 47 विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री अवॉर्ड हुई थी। जिसमें छात्रों की संख्या 34 तथा छात्राएं मात्र 13 ही रहीं। वहीं, हाल ही में 25 मार्च को हुए दीक्षांत में कुल 36 विद्यार्थियों ने शोध उपाधि प्राप्त की। इसमें भी लड़कों की संख्या लड़कियों के मुकाबले 50% प्रतिशत ज्यादा रही। इस तरह पिछले तीन वर्षों में 58 बालकों ने महत्वपूर्ण विषयों पर शोध कार्य पूरा किया। वहीं, अनुसंधान के क्षेत्र में छात्राओं की भागीदारी मात्र 25 प्रतिशत रही। 

अनुसंधान से ही समाज में क्रांतिकारी बदलाव संभव
किसी भी क्षेत्र की प्रगति शौध व अनुसंधान पर निर्भर करती है, जो मानव जीवन की तमाम चुनौतियों को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में छात्राओं की संख्या कम होना चिंताजनक है। हालांकि,  बालिकाओं ने भी तकनीकी शिक्षा में विभिन्न जटिल मुद्दों पर शोध कर बेहतर टेक्नोलॉजी विकसित कर मानव जीवन आसान बनाया। हालांकि, वर्ष 2021 से पहले शोध कार्यों में बालिकाओं की भागीदारी ज्यादा थी। 

इस बार गोल्ड मेडल में भी पिछड़ी
गत वर्ष आरटीयू के दीक्षांत समारोह में बीटेक, एमटेक, बी आर्क, एमबीए सहित अन्य संकाय में स्वर्ण पदक हासिल करने में छात्राएं अव्वल रहीं थी लेकिन इस बार  मंगलवार को हुए समारोह में छात्राएं पिछड़ गई और छात्र आगे निकल गए। बता दें, इस बार विभिन्न संकायों में सर्वोच्चय अंक हासिल करने वाले सत्र 2024 के 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए गए। जिसमें 11 छात्र व 9 छात्राएं शामिल रहीं। इसी तरह सत्र 2022 में 24 प्रतिभाओं में से 13 छात्र व 11 छात्राओं को स्वर्ण पदक मिला था। वहीं, सत्र 2023 में कुल 10 स्टूडेंट्स में से 9 बालक व 11 बालिकाओं ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। 

Read More अदालती आदेश के बावजूद सरकारी जमीन पर भारी वाहनों की पार्किंग

इनका कहना है
 ऐसा नहीं है, पिछले सालों के दीक्षांत समारोह का रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है, स्वर्ण पदक पाने वालों में कभी छात्र आगे रहे हैं तो कभी छात्राएं। इसका मतलब यह नहीं की उच्च शिक्षा में बालिकाओं की संख्या कम हो रही हो, बल्कि छात्राएं प्रतिस्पर्द्धा की दौड़ में लगातार आगे निकल रहीं हैं। यही वजह है, ओवरआॅल उच्च शिक्षा के ग्राफ में बालिकाओं का नामांकन दर बढ़ा है, जो महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदारहण है। देश के विकास में नारी शक्ति अपनी अहम भूमिका निभा रहीं हैं। 
-प्रो. एसके सिंह, कुलपति राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय

Read More जयपुर में पेट्रोल पंप पर डीजल लूट, बिना भुगतान किए कार सवार फरार

Post Comment

Comment List

Latest News

हरिभाऊ बागड़े ने की आदिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, कहा- विश्वभर में शिल्प सौंदर्य का यह अनूठा उदाहरण हरिभाऊ बागड़े ने की आदिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, कहा- विश्वभर में शिल्प सौंदर्य का यह अनूठा उदाहरण
मंदिरों के कलात्मक खंभों, गुंबदों और मेहराबों पर नाजुक जालीदार काम, फूलों की आकृतियाँ को देखकर शिल्पकारों के बारीक काम...
लालू ने बिहार को किया बदनाम : राजग सरकार आने पर होंगी बंद चीनी मिलें, शाह ने कहा-  राजद के शासन में होत थे अपहरण, लूट और नरसंहार
पीएम मोदी ने दी राजस्थान दिवस की बधाई, कहा- विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध
सामाजिक चुनौतियों को खत्म करने के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय :  सरकार ने नशे के लिए चलाया अभियान, सिसोदिया ने कहा- नशे के दानव को हराएगा पंजाब
जूली ने राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं, कहा- प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है हमारा राजस्थान 
जयपुर में होगा रोजगार मेले का आयोजन, कोटपुतली में युवा कांग्रेस ने किया प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन
राजस्थान दिवस पर ऐतिहासिक धरोहर को समर्पित ''द ग्रैंड हेरिटेज चेज़-कार रैली'' : 30 से अधिक कारों ने लिया हिस्सा, विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत