सहकारिता सेवा में पदोन्नति एवं रिव्यू डीपीसी प्रक्रियाएं लंबित, भेजा प्रस्ताव
अन्य रिव्यू डीपीसी प्रक्रियाओं का भी इंतजार
इसके अलावा निरीक्षक ग्रेड द्वितीय से ग्रेड प्रथम के पद पर 1 कार्मिक की डीपीसी हेतु छायापद स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जबकि शेष 5 कार्मिकों के लिए स्वीकृति लंबित है।
जयपुर। सहकारिता सेवा में विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति एवं रिव्यू डीपीसी प्रक्रियाएं लंबित हैं। वर्ष 2024-25 की रिव्यू डीपीसी के तहत 2 सेवानिवृत्त अधिकारियों को अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सी. स्केल) के पद पर और 1 अधिकारी को सहायक रजिस्ट्रार से उप रजिस्ट्रार पद पर पदोन्नति दी जानी है। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2021-22 और 2024-25 के अन्य रिव्यू डीपीसी प्रक्रियाओं का भी इंतजार है।
सहकारिता अधीनस्थ सेवा में निरीक्षक ग्रेड द्वितीय से ग्रेड प्रथम के पदों पर 5 कार्मिकों की वर्ष 2021-22 और 2022-23 की तथा 1 कार्मिक की वर्ष 1998-99 से 2005-06 की रिव्यू डीपीसी की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। सहकारिता विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग में पुनर्गठन के बाद वर्ष 2023-24 की डीपीसी की अनुशंसाओं की रिव्यू डीपीसी के लिए प्रशासनिक विभाग ने कार्मिक विभाग को प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा निरीक्षक ग्रेड द्वितीय से ग्रेड प्रथम के पद पर 1 कार्मिक की डीपीसी हेतु छायापद स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जबकि शेष 5 कार्मिकों के लिए स्वीकृति लंबित है।
Comment List