क्रिस्टी कावेंट्री बनेंगी आईओसी की नई अध्यक्ष, आईओसी की बैठक में की उनके नाम की घोषणा
वह थॉमस बाक का स्थान लेंगी
इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन में अध्यक्ष का पद संभालने वाली वह 10वीं अध्यक्ष बनेंगी। इसके अलावा वह इस पद के चुनी जाने वाली पहली महिला भी हैं।
नई दिल्ली। इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है। जिम्बाब्वे की खेल मंत्री और स्वर्ण पदक विजेता रहीं क्रिस्टी कावेंट्री को नए अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है। ग्रीस में हुई 144वीं आईओसी की बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई। इस बैठक में 7 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया गया था। इसके बाद 8 साल के कार्यकाल के लिए क्रिस्टी कोवेंट्री को इस पद की जिम्मेदारी दी गई।
इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन में अध्यक्ष का पद संभालने वाली वह 10वीं अध्यक्ष बनेंगी। इसके अलावा वह इस पद के चुनी जाने वाली पहली महिला भी हैं। वह थॉमस बाक का स्थान लेंगी।
Tags: cavantry
Post Comment
Latest News
22 Mar 2025 14:26:20
भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग स्थित लाडपुरा चौराहे के निकट शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बल्कर ने दो बल्कर व दो टैंकर को टक्कर...
Comment List