जयपुर में चेटीचण्ड महोत्सव का उल्लास, शोभायात्रा और विशाल मेला आकर्षण का केंद्र
संत मोनू राम जी महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा को किया जाएगा रवाना
सिन्धी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चेटीचण्ड महोत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है
जयपुर। सिन्धी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चेटीचण्ड महोत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति के अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 30 मार्च को चौगान स्टेडियम से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा, जो गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार, इन्दिरा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, जौहरी बाजार होते हुए कंवर नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी। संत मोनू राम जी महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा।
महासचिव कमल आसवानी ने बताया कि 22 मार्च को एस.एफ.एस. सामुदायिक केंद्र में मेला आयोजित हुआ, जबकि 23 मार्च को आदर्श नगर के दशहरा मैदान में विशाल मेले का आयोजन होगा। मेले में पानी के फव्वारों में झूले पर झूलते भगवान झूलेलाल, शेरों की चलित मूर्तियाँ और भगवान शंकर पर्वत पर विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। मेले में बच्चों के लिए रंग भरों प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। दीपक लखवानी एण्ड पार्टी द्वारा सिन्धी संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन में समाज का जोश और उमंग देखते ही बनता है।
Comment List