शादी के डेढ़ माह बाद हैरतअंगेज वारदात, पत्नी ने दांतों से चबाकर पति की जुबान को किया हलक से अलग
पत्नी ने किया सुसाइड का प्रयास
झालावाड़ जिले के बकानी में हैरान करने वाली घटना सामने आई है।
बकानी। झालावाड़ जिले के बकानी में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी पत्नी ने पति से झगड़े के दौरान उसकी जीभ को दांतों से चबाकर काट डाला। पत्नी का पति के प्रति गुस्सा इतना अधिक था कि पति की जीभ कटकर उसके हलक से जमीन पर जा गिरी। बाद में गुस्सा शांत होने के बाद पत्नी को अपने किए पर पछतावा हुआ तो उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला किया और घर के कमरे में खुद को कुंदी लगाकर बंद कर लिया। परिजनों को जब झगड़े की भनक पड़ी तो पत्नी को समझाइश कर जैसे-तैसे कमरे से बाहर निकाला। थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद मीणा ने बताया कि बकानी कस्बे के रेपला रोड ज्योति नगर कालोनी हाल निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी डेढ़ माह पूर्व झालावाड़ जिले के ही सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन के साथ हुई थी। गुरुवार दोपहर में रवीना के पिता उसे ससुराल छोड़कर वापस गए थे, उसके बाद देर रात को दोनों पति-पत्नी के बीच बंद कमरे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर गुस्साई पत्नी रवीना ने अपने दांतों से पति कन्हैयालाल की जीभ काट कर अलग कर दी।
पत्नी ने किया सुसाइड का प्रयास :
कन्हैयालाल की जीभ का टुकड़ा अलग होकर गिर गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। परिजन आनन-फानन में घायल कन्हैयालाल को बकानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहाँ उसे प्राथमिक उपचार दिया। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते झालावाड़ के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है। विवाद किस बात पर हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
Comment List