शीतला मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, जयकारों से गूंजा शीतला गांव, चाकसू और चंदलाई में गुदरी मेला 

बिखरे लोक संस्कृति के रंग

शीतला मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, जयकारों से गूंजा शीतला गांव, चाकसू और चंदलाई में गुदरी मेला 

चंदलाई में नाटक, गैर  नृत्य, गालीबाजी व संगीत दंगल का आयोजन किया जाएगा।  

चाकसू। चाकसू के शीतला में शुक्रवार को आयोजित शीतला माता के मेले में अपार श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मेले में चाकसू, जयपुर, दत्तवास, बौंली, निवाई, सांगानेर, बस्सी, फागी, लालसोट, दौसा, बगरू, दूदू के आस-पास के साथ ही राजस्थान के विभिन्न जिलों एवं मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा से आए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। करीब एक किलोमीटर की दूरी में पंक्तिबद्ध खड़े होकर श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मेले में आई विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की श्रद्धालु महिलाएं माताजी से जुड़े विभिन्न लोक गीत गाते हुए मंजीरे व तालियां बजाकर नृत्य कर रही थीं। पूरा वातावरण लोक संस्कृति के रंग में रंगा नजर आया। प्रशासन की ओर से पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी मेला स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दूसरी ओर चाकसू कस्बे के बाजारों एवं चंदलाई गांव में शनिवार को गुदरी मेला लगाया जाएगा। चंदलाई में नाटक, गैर  नृत्य, गालीबाजी व संगीत दंगल का आयोजन किया जाएगा।  

दिखा श्रद्धालुओं का रैला : चाकसू कस्बे से मेला स्थल एवं मेला स्थल से शिवदासपुरा कस्बे तक हाईवे पर केवल श्रद्धालुओं का रैला लगा नजर आया। कुछ लोग पैदल, कोई ट्रेक्टर से, कोई ट्रक से, कोई टेम्पो से तो कोई जुगाड़ या अन्य निजी वाहन से या फिर बसों से मेला स्थल की ओर जा रहे थे।

विधायक ने लगाई ढोक : चाकसू विधायक रामवतार बैरवा ने मेले में जाकर माताजी को ढोक लगाई एवं प्रसाद ग्रहण किया और मेला स्थल व नियंत्रण कक्ष में जाकर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने मेले में आए श्रद्धालुओं और मेलार्थियों से रामा-श्यामा की और हालचाल भी जाने। 

कुम्हार के घर से लाए मिट्टी, ईसर-गणगौर बनाकर किया पूजन :

Read More रूस के साखा गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, निवेश और आपसी सहयोग के अवसरों पर हुई सार्थक चर्चा, 

गणगौर पूजन कर रही महिलाओं और युवतियों ने शीतला सप्तमी को कुम्हार के चाक से मिट्टी लाकर गणगौर और ईसर बनाए। गणगौर, ईसर के अलावा कानीराम, मालन, रोवां बनाकर भक्तिभाव से पूजन किया गया। शाम को गौर बिंदौरी निकाली गई। बास्योड़ा की शाम को राजधानी में हर गली से गाजेबाजे के साथ बिंदौरी निकाली गई। छोटी बच्चियों को बींद-बीनणी बनाकर घुमाया गया। गोविन्द देवजी मंदिर और जयनिवास उद्यान में बड़ी संख्या में बच्चियां बींद-बीनणी बनकर आने से माहौल खुशनुमां हो गया। आसपास के लोगों ने वार फेर किया। दूब लाने, पानी पिलाने की परम्परा के साथ ही बधावा के गीत भी गाए जा रहे हैं। सांगानेर के महावीर नगर में गणगौर पूजन कर रहीं महिलाओं और युवतियों ने शीतला सप्तमी को कुम्हार के चाक से मिट्टी लाकर गणगौर और ईसर बनाए। शाम को गौर बिंदोरी निकाली गई। 

Read More असर खबर का - 87 लाख से चमका चिड़ियाघर, नए कलेवर में पक्षीघर

बिखरे लोक संस्कृति के रंग :

Read More भजनलाल शर्मा ने की घोषणा : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगे प्रस्ताव 

मेला स्थल पर आए लोक गायकों, कलाकारों व गोठियाओं के कई दल अलग-अलग स्थानों पर अलगोजा, ढोलक व मंजीरे के साथ लोकगीत गाकर नृत्य कर रहे थे। जिससे वहां भारी संख्या में जमा ग्रामीण लोक संस्कृति के साथ ही लोक देवताओं से संबंधित गीतों का न केवल आनंद लेकर सुन रहे थे, बल्कि माता के जयकारों के साथ तालियां बजाकर झूम भी रहे थे। मेला स्थल पर लगे चकरी व झूलों पर भी बच्चों व महिलाओं की खासी भीड़ लगी हुई थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025 : आरआईसी में होगा प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो, 45 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी लेंगे हिस्सा; 400 से अधिक प्रॉपर्टी होंगी डिस्प्ले क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025 : आरआईसी में होगा प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो, 45 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी लेंगे हिस्सा; 400 से अधिक प्रॉपर्टी होंगी डिस्प्ले
क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से 17 से 20 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल...
भाजपा नेता योगेश रोहिला ने पत्नी सहित 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों मासूमों की मौत 
प्रदेश भाजपा का होली मिलन समारोह : मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल, भजनलाल ने कार्यकर्ताओं पर बरसाए फूल
जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में  25 मार्च को बन्द रहेगी जलापूर्ति
मेक इन इंडिया बना केवल प्रचार का माध्यम, एक दशक पहले सत्ता में आने के लिए मोदी ने किए थे लुभावने वादे : खड़गे
भजनलाल शर्मा ने की घोषणा : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगे प्रस्ताव 
मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना