पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : 22 नक्सली ढ़ेर, अमित शाह ने सफल अभियान पर दी बधाई
अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने गुरूवार सुबह दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने गुरूवार सुबह दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने इन 2 सफल अभियानों के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजापुर और कांकेर नक्सल ऑपरेशन्स पर जवानों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर शाह ने लिखा ‘‘नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।”
गौरतलब है कि अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में चार नक्सली मार गिराया है।इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान राजू ओयामी शहीद हो गए। गृह मंत्री विजय शर्मा ने 18 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की है वहीं अन्य क्षेत्रों से अभी शव प्राप्त होने की सूचना आधिकारिक रूप से प्राप्त नहीं हुई है।
Comment List