होली से पहले पुलिस की धरपकड़ : डब्ल्यूटीपी और जीटी के पास से आदतन अपराधी, जुआरी और शराब पीकर झगड़ा करने वाले 34 जने गिरफ्तार
पुलिस ने असमाजिक तत्वों तथा अपराधियो की धरपकड़ की हैं
होली के त्योहार को देखते हुए जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शनिवार को डब्ल्यूटीपी और जीटी के पास से आदतन अपराधी, जुआरी, अवैध स्पा सेन्टर, शराब पीकर झगड़ा करने वाले 34 जनों को गिरफ्तार किया हैं
जयपुर। होली के त्योहार को देखते हुए जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शनिवार को डब्ल्यूटीपी और जीटी के पास से आदतन अपराधी, जुआरी, अवैध स्पा सेन्टर, शराब पीकर झगड़ा करने वाले 34 जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि होली और अन्य त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने असमाजिक तत्वों तथा अपराधियो की धरपकड़ की हैं। टीमों ने क्षत्रे में स्पा सेन्टर की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियां और देह व्यापार पर रोकथाम तथा शराब पीकर झगड़ा करने वाले, अवैध जुआ सट्टा, ब्लैक शीर्ष की गाड़ियों से स्टंट करने वाले और मॉडिफाइड साइलेंसर, पटाखा वाली बुलेट से न्यूसेंस फैलाने वाले अपराधियों की तुरंत धरपकड़ की गई।
कार्रवाई में गिरफ्तार प्रवीण रामनगरिया, अशोक कुमार सवाईमाधोपुर, वेदप्रकाश शर्मा गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर, ताराचंद पहाड़िया सोडाला हाल मैनेजर मालिक लोटस थाई स्पा, अनिल खींची पीपलू टोंक, योगेश शर्मा गंगापुर, अहमद भाट जम्मू कश्मीर, अहमद भाट जम्मू कश्मीर, रमेश भरतपुर, मनीष उपाध्याय जवाहर सर्किल, सुनील बैरवा मालवीय नगर, चंद्र प्रकाश जगतपुरा एयरपोर्ट, तरुण अरोड़ा जवाहर सर्किल, महेश कुमार सांगानेर, नरेश कुमार मालवीय नगर, मनीष मालवीय मालवीय नगर, मंगल सिंह भरतपुर, चंद्रपाल सिंह तिलक नगर, सचिन कुमार उत्तराखंड, केशव सचदेव मुहाना, हेमंत गंगवानी शिप्रापथ, अंकित कुमार शर्मा उत्तराखंड, आशीष शर्मा सांगानेर सदर, हर्ष मीणा जगतपुरा, फिरोज खान भट्टा बस्ती, दीपेश श्रीवास्तव जवाहर सर्किल, कृष्ण कन्हैया जगतपुरा, अशोक कुमार अग्रवाल रामनगरिया, कैलाश सिंधी मालवीय नगर, हरीश कुमार सांगानेर, अभिषेक मीणा मालवीय नगर, सुरेश कुमार बस्सी, पंकज छीपा श्रीगंगानगर, अभिषेक मीणा रामनगरिया और सुरेश कुमार बस्सी का रहने वाला हैं। टीम ने गिरधर मार्ग स्थित स्पा सेंटर से 8, प्रियाज कॉकटेल बार से दो जनों को शांतिभंग, पंकज छीपा को गाड़ी पर विधानसभा पास की फोटो कॉपी लगाकर घूमने पर गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की गई। मालवीय नगर में होटल रॉयल रेजीडेंसी पर शराब पार्टी कर रहे 23 लोगों को पकड़ा गया।
Comment List