महिला की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, लड़की से बात करने से रोका तो की हत्या
पुलिस ने आरोपी को छह घंटे में किया गिरफ्तार
मंगलवार को खिड़की से प्रवेश कर सोती हुई महिला पर चाकू से जानलेवा हमला किया था।
कोटा। मंगलवार की मध्यरात्रि को घर में घुसकर चाकू से वार कर सुमित्रा बाई की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू (24) को पुलिस ने आज गुरुवार को गिरफ्तार किया । भीमगंजमंडी पुलिस ने आरोपी को छह घंटे में गिरफ्तार किया । शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि थाना भीमगंजमण्डी के हुसैनी नगर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का 6 घण्टे के भीतर खुलासा कर आरोपी अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू को गिरफ्तार किया । आरोपी ने मंगलवार मध्यरात्रि करीब 2 बजे मृतका सुमित्रा बाई के घर की खिड़की से प्रवेश कर सोते हुए सुमित्रा बाई व मृतका के भांजे अरविन्द पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जानलेवा हमला किया जिसमें सुमित्रा बाई की मृत्यु हो गई व अरविन्द गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के शीघ्र खुलासे व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप सैनी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपी को कम समय में ही दबोच लिया और पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
लड़की से बात करने से रोका तो की हत्या
भीमगंजमंडी थाने में आरोपी अमीर से पूछताछ में सामने आया कि वह मृतका सुमित्रा बाई के देवर की लड़की से बातचीत करने के लिए दबाव बनाता था । इस पर सुमित्रा बाई व अरविंद ने उसे रोक दिया था। इसी बात को लेकर रंजिश रखने लगा था और हत्या कर दी।
Comment List