गोवा अग्निकांड: टिहरी गढ़वाल के दो युवकों की दर्दनाक मौत, नाइट क्लब 'रोमियो लेन' का मैनेजर दिल्ली से गिरफ्तार
गोवा नाइट क्लब आग कांड में उत्तराखंड के 5 युवकों की मौत
गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में उत्तराखंड के पांच युवकों की मौत हो गई। सभी कर्मचारी थे। हादसे में अब तक 25 लोगों की जान गई। क्लब मैनेजर गिरफ्तार हुआ, जबकि मालिक फरार है। शवों को गृह जनपद लाने की व्यवस्था की जा रही है।
पणजी। गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग की चपेट में आने से उत्तराखंड के पाँच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें टिहरी जनपद के दो युवक-जितेंद्र सिंह और सतीश सिंह भी शामिल हैं। गोवा में जिस क्लब में आग लगी, ये सभी वहीं कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। हादसे में चंपावत निवासी मनीष सिंह के साथ ही उत्तराखंड मूल के दो अन्य युवा (सुमित नेगी और सुरेंद्र सिंह) की भी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही टिहरी क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
रविवार को टिहरी विधायक ने मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मामले में विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से इस गंभीर घटना पर गोवा सरकार से समन्वय स्थापित करने और मृतकों के शवों को शीघ्र उनके गृह जनपद पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूर्ण रूप से पीड़ति परिवारों के साथ खड़ी है और आवश्यक औपचारिकताओं को तेजी से पूरा कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मैनेजर भारत को गोवा पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 6 लोगों के गंभीर धायल हुए है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में अभी तब नाइट क्लब का मालिक सौरभ लूथरा नहीं पकड़ा गया है। वह घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाशी जारी है।

Comment List