रणथंभौर अभयारण्य के भदलाव क्षेत्र में मिला शावक का शव, बाघ के हमले में मारे जाने की संभावना
शावक के विसरा नमूने लिए गए हैं
डीएफ ओ ने बताया कि मृत शावक बाघिन टी-125 रिद्धि का शावक है, जिसकी उम्र करीब 8 माह है।
सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर के टाइगर रिजर्व रणथंभौर के भदलाव क्षेत्र में वन विभाग के वनकार्मिकों को गश्त के दौरान तालाब निकट टाइगर के शावक शव मिला। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शावक के शव को राजबाग नाका लेकर आए। पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम दफना दिया। उपवन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक बाघ परियोजना रणथंभौर डॉ. रामानंद भाकर ने बताया कि भदलाव वन क्षेत्र में दो दिन पूर्व गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने बाघिन टी-125 रिद्धि व उसके शावकों को विचरण करते देखा था।
रात नर बाघ टी-2311 के कैमरा ट्रेप में फोटो भी प्राप्त हुए। प्रथम दृष्टया शावक को किसी बाघ ने मारा है। शावक के विसरा नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लेब भेजा जाएगा। डीएफ ओ ने बताया कि मृत शावक बाघिन टी-125 रिद्धि का शावक है, जिसकी उम्र करीब 8 माह है।
Comment List