भवन निर्माण नहीं होने तक माला व साफा नहीं पहनेंगे : ओपी अग्रवाल
वह स्वयं किसी भी कार्यक्रम में माला व साफा नहीं पहनेंगे
श्री अग्रवाल समाज समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने कहा है कि भवन निर्माण कार्य निश्चित समय सीमा के अन्दर पूरा कर समाज को समर्पित किया जाएगा।
जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने कहा है कि भवन निर्माण कार्य निश्चित समय सीमा के अन्दर पूरा कर समाज को समर्पित किया जाएगा, तब तक वह स्वयं किसी भी कार्यक्रम में माला व साफा नहीं पहनेंगे। अग्रवाल सोमवार को विद्याधर नगर में भव्य भवन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आयोजित बैठक को विद्याधर नगर स्थित बैंक्वेट हॉल में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज समिति के क्षेत्राधिकार में आने वाली सभी सम्पत्तियों का उपयोग समाजहित में करते हुए उन सभी का उचित रख रखाव पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। छात्रावास से लेकर अग्रसेन बगीची इत्यादि इन सभी भवनों के लिए योजना बनाकर पूरा किया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि जयपुर में रहने वाले सभी अग्रवाल बंधुओं को समिति का ऑनलाइन के लिए एआई के माध्यम से एप बनाकर योजना बनाई जाएगी। संयोजक मनीष अग्रवाल मंगोड़ीवाला ने सभी समाज बंधुओं का स्वागत किया। समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र केडिया, पवन गोयल, सीताराम अग्रवाल मंगला सरिया, आनन्द गुप्ता, महेन्द्र डेरेवाले, सुशील अग्रवाल, संतोष फ तेहपुरिया, सीए सतीश गुप्ता एवं गिर्राज गर्ग ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने ओपी अग्रवाल के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर वर्तमान समाज समिति के अधिकतर पदाधिकारी, सदस्य और समाज समिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित अन्य समाज बन्धु उपस्थित थे। समिति के कोषाध्यक्ष प्रहलाद राय दादिया एवं सांस्कृतिक मंत्री रमेश चन्द डेरेवाला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comment List