मणिपाल विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिली डिग्रीयां
गेस्ट ऑफ ऑनर के हाथों से डिग्री ली
दीक्षांत समारोह में कुल 4015 विद्यार्थियों को डिग्री मिली, जिसमें से कुल 599 विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के हाथों से डिग्री ली।
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय का सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के अंतर्गत ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि एंक्सेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल वोहरा शामिल हुए। इस तीसरे दीक्षांत समारोह में कुल 4015 विद्यार्थियों को डिग्री मिली, जिसमें से कुल 599 विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के हाथों से डिग्री ली।
विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ एनएन शर्मा, प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करूणाकर ए कोटागर, कुलसचिव प्रो. नीतू भटनागर, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक डॉ. मल्लिकार्जुन गड्डपा, परीक्षा नियंत्रक दासरी नागराजु, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. पूजा शर्मा, समस्त कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रम समन्वयक शामिल थे।
Comment List