बांग्लादेश ने जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब, फाइनल में भारत को 59 रनों से हराया
जीत की ओर बढ़ रहे भारत को अजीजुल हकीम ने आखिरी तीन विकेटों को जल्द ही समेट दिया
बांग्लादेश की ओर से इकबाल हसन और अजीजुल हकीम ने तीन-तीन विकेट लिये। अल फहद को दो विकेट मिले।
दुबई। रिजान हसन (47 रन और तीन विकेट) के हरफनमौल प्रदर्शन और अजीजुल हकीम (8 पर 3 विकेट) की बदौलत बांग्लादेश ने भारत को फाइनल मुकाबले में 59 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही
बंगलादेश के 199 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर तक अपने दो विकेट गवां दिये। आयुष म्हात्रे (1) और वैभव सूर्यवंशी (9) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद आंद्रे सिद्धार्थ और केपी कार्तिकेय ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 12वें ओवर में रिजान हसन ने आंद्रे सिद्धार्थ (20) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। केपी कार्तिकेय (21) को इकबाल हसन ने अपना शिकार बनाया।
हसन और हकीम ने लिए 353 विकेट
बांग्लादेश की ओर से इकबाल हसन और अजीजुल हकीम ने तीन-तीन विकेट लिये। अल फहद को दो विकेट मिले।
भारत पारी 139 रनों पर सिमटी
जीत की ओर बढ़ रहे भारत को अजीजुल हकीम ने आखिरी तीन विकेटों को जल्द ही समेट दिया। कप्तान मोहम्मद अमान (26) के आउट होने के बाद भारत के खिताब जीतने की उम्मीद टूट गई। हार्दिक राज (24) और चेतन शर्मा (10) रन बनाकर आउट हुये। भारत की पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढ़ेर हो गई।
66 रन पर गवाएं तीन विकेट
इससे पहले आज यहां भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 66 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। इसके बाद मोहम्मद शिहाब जेम्स और रिजान हसन ने तीसरे विकेट के लिये 62 रनों की साझेदारी पारी को संभाला। 32वें ओवर में आयुष म्हात्र ने मोहम्मद शिहाब जेम्स (40) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हार्दिक राज ने रिजान हसन (47) को आउट कर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। फरीद हसन (39 और मारूफ मृधा (11) रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की पूरी टीम 49.1 ओवर में 198 के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए।
Comment List