देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 39796 नए संक्रमित, 723 मौतें, रिकवरी दर बढ़कर हुई 97.11 फीसदी
देश में कोरोना वायरस की धीमी होती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने के कारण देश में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 97.11 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,796 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 5 लाख 85 हजार 229 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की धीमी होती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने के कारण देश में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 97.11 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,796 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 5 लाख 85 हजार 229 हो गया है। इस दौरान 42,352 लोगों के ठीक होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 97 लाख 430 हो गई है। इसी अवधि में 723 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 2 हजार 728 हो गया है। देश में सक्रिय मामले 3,279 घटकर 4 लाख 82 हजार 071 रह गए हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.58 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 5,652 बढ़कर 1,26,454 हो गए हैं, जबकि 306 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,23,030 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 473 बढ़कर 1,04,508 हो गए हैं, जबकि अब तक 13,716 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 3,270 घटकर 44,869 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण 35,367 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 587 घटकर 35,294 रह गई है तथा मृतकों की संख्या 33,005 हो गई है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 35,325 रह गए हैं, जबकि 12,844 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 500 घटकर 18,780 रह गए हैं और इस घातक संक्रमण से कुल 17,799 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 490 घटकर 11,964 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,691 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 214 घटकर 2324 रह गए हैं तथा इस जानलेवा संक्रमण से 16,110 मरीजों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5,330 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 13,456 हो गई है। गुजरात में सक्रिय मामले 60 घटकर 2,467 रह गए हैं तथा अब तक 10,069 लोगों की मौत हुई है।
Comment List