कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी ने बताया देश का अपमान

कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी ने बताया देश का अपमान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कोरोना पर दिए एक बयान को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। कमलनाथ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना से बन गई है। कमलनाथ के बयान को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत का अपमान बताया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कोरोना वायरस पर दिए एक बयान को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। कमलनाथ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना से बन गई है। कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान का बीजेपी ने विरोध किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि कमलनाथ ने इसे भारतीय कोरोना कहा। उन्होंने आगे कहा कि 'हमारी पहचान, मेरा भारत कोविड' है। यह भारत का अपमान है। कांग्रेस के अन्य नेता भी इस तरह के बयान दे रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने साफ किया है कि किसी वैरिएंट को किसी देश का नाम नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब को-वैक्सीन आई थी, तो उन्होंने इसे बीजेपी वैक्सीन कहा था। लेकिन यह बहुत कारगर साबित हुई। अब वे को-वैक्सीन लगने वालों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध की बात कर रहे हैं, जबकि डब्ल्यूएचओ ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस न केवल देश का अपमान कर रही है बल्कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को भी कमजोर कर रही है।

कमलनाथ के बयान पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से भारत के लिए अपमानजनक शब्द सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। कुछ दिन पहले हमने अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर को लेकर बयान सुना और अब कमलनाथ इसे इंडियन कोरोना कह रहे हैं। यह जानबूझकर किया जा रहा है। यह पक्का है कि कमलनाथ का टूलकिट से कनेक्शन है। वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूरी दूनिया कह रही है कि चीन कोरोना लेकर आया है। कमलनाथ कह रहे हैं कि भारत पहले महान था, अब भारत कोरोना हो गया है। कमलनाथ का बयान शर्मनाक है। ऐसे नेता भारत में पैसा कमाने के लिए राजनीति कर रहे हैं और भारत का नाम बदनाम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी ट्वीट कर कमलनाथ के बयान की निंदा की है और लिखा कि कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है। आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नही है।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम कहते थे चाइनीज कोरोना है। जनवरी 2020 में कहते थे यह कोरोना चीन का है। चाइनीज लेबोरेटरी में बना है। हम आज कहां पहुंच गए हैं। आज दुनिया भर में इंडियन कोरोना है, भारतीय कोरोना है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इंडियन कोरोना से सब डर रहे हैं सारी फ्लाइटें बंद करो। जो छात्र और नौकरी करने वाले थे उनकी एंट्री बंद कर दी है कि यह इंडियन कोरोना ले आएंगे। यह आज अपने देश की पहचान बन गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजेंद्र राठौड़ ने जमकर लगाए बीएपी पर आरोप, कहा- नक्सलियों की तरह रचते हैं साजिश राजेंद्र राठौड़ ने जमकर लगाए बीएपी पर आरोप, कहा- नक्सलियों की तरह रचते हैं साजिश
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भारतीय आदिवासी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बाप...
मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा : सात बसें व तीन कारें टकराईं, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला