कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

नेतृत्व परिवर्तन, देश की वर्तमान स्थिति सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति की बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में  शनिवार को हो रही है। जिसमें नेतृत्व परिवर्तन, देश की वर्तमान स्थिति सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। कांग्रेस के समूह 23 के रूप में चर्चित वरिष्ठ नेताओं का एक गुट लगातार पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष निर्वाचित करने की लंबे समय से मांग कर रहा है। ये नेता कार्यसमिति की बैठक बुलाने के लिए भी पार्टी नेतृत्व पर दबाव बना रहे थे जिसे देखते हुए बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गुट में शामिल नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए पार्टी को एक पूर्णकालिक अध्यक्ष की सख्त जरूरत है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पहली बार मुखर होकर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से चुने हुए पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग कर रहे हैं। बैठक में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल आदि द्वारा उठाए जा रहे है मुद्दों पर चर्चा के साथ ही विभिन्न राज्यों में कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह, चीन की घुसपैठ, महंगाई, किसानों के मुद्दे तथा अन्य विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

उल्लेखनिय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा, भंवर जितेंद्र सिंह और रघुवीर मीना भी इस बैठक में मौजूद है। । करीब आठ माह बाद राजधानी आए गहलोत के इस दौरे को लेकर जयपुर से लेकर दिल्ली में कई तरह के कयास एवं अनुमान लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में प्रदेश में बहुप्रतिक्षित सत्ता एवं संगठन में बदलाव की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। क्योंकि सीएम गहलोत की पार्टी नेतृत्व से लंबे समय से मुलाकात नहीं हो पाई है। इसीलिए सरकार एवं संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने में देरी हो रही थी।

Post Comment

Comment List

Latest News

अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
ऐसे में बाकी 30 फीसदी मंडल और बूथों के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद कराए जाएंगे। अब भारतीय जनता...
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी 
भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
कश्मीर में 4-लेन बाईपास का काम पूरा, बाजारों के कारण होने वाली रुकावटों को पुल करेंगे दूर : गडकरी
बागड़े ने गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
मोदी ने दिल्ली के लोगों से की भाजपा को जिताने की अपील, जन कल्याण योजनाएं जारी रखने का दिया आश्वासन