डीएससी समाज प्रदेशभर में निकालेगा 12 जनवरी से रथयात्रा, वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए आंदोलन का शंखनाद
आरक्षण मे वर्गीकरण लागू कराने की मांग
आरक्षण उपवर्गीकरण को लेकर राजस्थान में किए जा रहे आंदोलन को तेज करने के लिए वंचित वर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक हुई
जयपुर। आरक्षण उपवर्गीकरण को लेकर राजस्थान में किए जा रहे आंदोलन को तेज करने के लिए वंचित वर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक् हुई। इसमें वंचित वर्ग के अधिकारो के साथ ही आरक्षण में वर्गीकरण लागू किए जाने की मांग को लेकर रथ यात्रा निकालने का निर्णय हुआ। डीएससी समाज के युवा नेता विकास नरवार ने बताया कि आजादी के लंबे समय बाद भी आज भी समाज के कई वर्ग ऐसे हैं, जो आरक्षित श्रेणी में तो आते हैं, लेकिन समाज के पिछडेपन के कारण कई समाजों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है।
दूसरी तरफ आरक्षण का लाभ लेकर कई समाज आगे बढ गए, लेकिन इसके बाद भी वे आरक्षण का फायदा दूसरे समाजों को देने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में हाल ही सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर व्यवस्था दी है, जिसका कई लोग विरोध कर रहे है। लेकिन इसका हम अभिन्दन करते है। प्रेसडेंट विकास नरवाल ने कहा कि भरतपुर से रथ यात्रा निकलेंगे।
Comment List